5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पोकरण को मिलेगा नया बस स्टैंड, खर्च होंगे डेढ़ करोड़, यात्रियों को मिल सकेगी सुविधाएं

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड तैयार होने से क्षेत्र के वाशिंदों को राहत मिलेगी।

राज्य सरकार की ओर से कस्बे में बस स्टैंड की घोषणा के बाद दो दिन पूर्व भवन व चारदीवारी के लिए कार्य भी शुरू हो गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड तैयार होने से क्षेत्र के वाशिंदों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि कस्बे में वर्षों पूर्व नगरपालिका की ओर से जोधपुर रोड किनारे केन्द्रीय बस स्टैंड स्थापित किया गया था। यहां सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर क्षेत्रवासियों की मांग पर राज्य सरकार की ओर से कस्बे में बस स्टैंड की स्थापना व सुविधाओं के विस्तार के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। इसके साथ ही रोडवेज की ओर से करीब 19 लाख रुपए की राशि नगरपालिका को जमा करवाकर जोधपुर-जैसलमेर बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 के किनारे 5 बीघा भूमि आवंटित करवाई गई।

डेढ़ करोड़ रुपए की राशि से कार्य शुरू

सरकार की ओर से रोडवेज को आवंटित भूमि पर बस स्टैंड स्थापित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। उक्त राशि से टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई और दो दिन पूर्व कार्य शुरू कर दिया गया है। जोधपुर-जैसलमेर बाईपास के किनारे भूमि का समतलीकरण किया जा रहा है। इसके बाद यहां डबल मंजिल भवन बनेगा और कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा और बसों के लिए शेड निर्माण करवाया जाएगा। रोडवेज को आवंटित भूमि की चारदीवारी भी बनाई जाएगी।

दोनों बस स्टैंड होंगे सुविधाओं से युक्त

सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत होने पर स्थानीय लोगों को संभावना थी कि बाई पास मार्ग पर नया बस स्टैंड बनेगा, लेकिन इस राशि से पुराने केन्द्रीय बस स्टैंड में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। रोडवेज को आवंटित भूमि के लिए डेढ़ करोड़ रुपए अलग से स्वीकृत कर दिए गए। ऐसे में कस्बे में अब दो बस स्टैंड होंगे और दोनों में यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी।

शुरू कर दिया कार्य

चारदीवारी, भवन व शेड के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।

  • रईसदीन मेहर, बीट प्रभारी रोडवेज जैसलमेर आगार, पोकरण