पोकरण क्षेत्र में लग रहे नए सोलर प्लांट में बाहरी लोगों को रोजगार व कार्य देने का विरोध हो रहा है। क्षेत्र की मोडरडी ग्राम पंचायत के गुड्डी व नई गुड्डी गांव में एकमे सोलर प्लांट के मुख्य द्वार पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर बेमियादी धरना शुरू किया। मोहनसिंह गुड्डी, डूंगरसिंह, सवाईसिंह, चंद्रसिंह, शेरसिंह, छत्तरसिंह, सिकंदरखां, खेतसिंह, नारायणसिंह, धूमसिंह, नखतसिंह, बकताराम, शंभूराम, फकीराराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोलर प्लांट के आगे धरना देते हुए बताया कि गुड्डी व नई गुड्डी में चल रहे कंपनी के प्लांट के कार्य के दौरान बाहरी लोगों को कार्य दिया गया है। बाहरी ठेकेदार की ओर से स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बाहरी लोगों को कार्य देने और स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने पर विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक स्थानीय लोगों को कार्य देकर रोजगार नहीं दिया जाता है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
Published on:
02 Aug 2025 08:40 pm