ग्राम पंचायत छत्रैल में शुक्रवार रात प्रशासन गांवों तक पहुंचा। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने अवैध कब्जे, अतिक्रमण, पट्टा जारी करने, मार्ग अवरुद्ध होने, पेयजल, बिजली, पेंशन, आवास, चिकित्सा, सड़क, राशन, शिक्षा और मनरेगा से जुड़ी परेशानियां सामने रखीं। कई मुद्दों का निपटारा वहीं कर दिया गया।
कलक्टर ने कहा कि समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे फील्ड विजिट कर वस्तुस्थिति समझें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।.उन्होंने स्पष्ट किया, प्रशासन गांवों की चौखट पर पहुंचे, यही राज्य सरकार की मंशा है। ग्रामीणों ने चौपाल में आकर समस्याएं सुनने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी, पीएचईडी, जेडीवीवीएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायतीराज और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
02 Aug 2025 08:14 pm