Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहनगढ़. ट्रेक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि एक मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

Oplus_131072

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि एक मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पीटीएम पुलिस थाना अधिकारी नरेंद्र पंवार के निर्देश पर एएसआइ देवीसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। जहां पर ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति को निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्ताना ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार पुत्र सुराराम निवासी 4 एलएम अनूपगढ़ जिला गंगानगर नहरी क्षेत्र में बड़ा निवासी गेमरसिंह के खेत में काश्तकार का काम करता है। शुक्रवार रात्रि ट्रेक्टर लेकर निकला था। पीटीएम के पास स्थित एक फैक्ट्री से आगे सात किमी दूर सुल्ताना की ओर ट्रेक्टर पलटी खाकर सड़क से नीचे गिर गया। ट्रैक्टर के चारों टायर ऊपर हो गए। चालक श्रवण कुमार उसके नीचे दब गया। पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर जेसीबी के सहयोग से ट्रेक्टर को हटाया गया। चालक को सुल्ताना के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।