जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में चोरों ने पुलिस अफसर के घर पर देर रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने रैकी पर पोकरण में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक के घर को निशाना बनाया और करीब 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
वहीं, स्थानीय लोगों के बीच पुलिस अफसर के घर में चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने पोकरण कस्बे की रामदेव कॉलोनी में स्थित एएसआई चैनाराम के घर में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोर मकान के ताले तोड़कर 20 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अलग-अलग टीमों का गठन कर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
पोकरण सीओ कार्यालय में कार्यरत एएसआई चैनाराम के घर में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक भवानीसिंह राठौड़ और एसएचओ छतर सिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
शुरूआती जांच में सामने आया है कि अज्ञात बदमाशों ने रैकी के बाद रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरान कर देनी वाली बात ये है कि चोरी सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए।
पुलिस अधिकारी के घर में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिसवाले के घर में चोरी हो सकती है तो फिर आम आदमी का क्या?
लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए है। लोगों का कहना है कि पोकरण में अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, जिससे चोरों के हौसले और बुलंद हैं।
Published on:
06 Aug 2025 02:19 pm