पोकरण क्षेत्र के भणियाणा गांव में स्थित सरकारी भवनों के क्षतिग्रस्त होने से हर समय हादसे का खतरा बना हुआ है। गांव में नवनिर्मित राजकीय अंबेडकर छात्रावास भवन में तो लोकार्पण से पहले ही दीवारों का प्लास्टर उखडऩे लगा है। गांव में फलसूंड रोड पर करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय अंबेडकर छात्रावास का निर्माण करवाया गया है। जिसका अभी तक लोकार्पण भी होना है। भवन की दीवारों में दरारें आने के साथ प्लास्टर उखड़ रहा है। ऐसे में भवन में बिना गुणवत्ता की निर्माण सामग्री उपयोग लेने के आरोप लगने लगे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग के बाद प्लास्टर उखडऩे पर ठेकेदार की ओर से बार-बार रंग-रोगन करवाकर उसे छिपाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रशासन व उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उनकी ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
भणियाणा गांव में ही करीब डेढ़ वर्ष पूर्व राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय व छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया था। करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस भवन में छात्रावास की दीवारों में दरारें आने के साथ पिलर में गेप हो गया है। दीवारों व पिलर में दरारें आने एवं उनके क्षतिग्र्रस्त होने से हादसे की भी आशंका बनी हुई है। जिसको लेकर गत दिनों भणियाणा उपखंड अधिकारी महेशचंद्र मान के निर्देशानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग फलसूंड के सहायक अभियंता ने भवन का निरीक्षण किया। छात्रावास भवन के पिछले भाग में कॉलम व बीम के बीच दरारें पाई गई। जिस पर उन्होंने स्ट्रक्चर फेलियर बताते हुए संचालन से पूर्व विशेषज्ञों से निरीक्षण एवं मरम्मत करवाने की आवश्यकता बताई।
क्षेत्र में विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों एवं सरकारी भवनों का निरीक्षण के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की ओर से भवनों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दी जाएगी। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के छात्रावास को फिलहाल खाली करवाया गया है।
Published on:
03 Aug 2025 08:35 pm