
पोकरण कस्बे में फलसूंड तिराहे से खींवज मंदिर से आगे तक एक किलोमीटर सडक़ में बने 15 गति अवरोधकों में से केवल 2 अवरोधक हटाकर जिम्मेदारों ने कर्तव्य की इतिश्री कर दी है। ऐसे में परेशानियों का दौर अभी थमा नहीं है। गौरतलब है कि फलसूंड तिराहे से खींवज मंदिर से आगे जोधपुर-जैसलमेर बाईपास हाईवे तक करीब एक किलोमीटर सडक़ गौरव पथ है, जिसका कई वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण करवाया गया था।
मार्ग पर विधायक कार्यालय, कई सरकारी व निजी विद्यालय, छात्रावास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस वृताधिकारी कार्यालय, आबकारी थाना, शिक्षा विभाग का कार्यालय, कई मंदिर, बीएसएनएल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, आइटीआइ संस्थान आदि स्थित है। इनमें से अधिकांश जगहों के आगे सडक़ पर गति अवरोधक बने हुए थे। गत अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में किसी अज्ञात ने इस मार्ग पर कई गति अवरोधक बना दिए। ऐसे में एक किलोमीटर में कुल 15 गति अवरोधक हो गए, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कमर जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका उत्पन्न हो गई थी।
इस संबंध में जब सार्वजनिक निर्माण विभाग से जानकारी ली गई तो उन्हें इसके बारे में कोई सूचना ही नहीं थी कि गति अवरोधक किसने बनाए है। विभाग की ओर से व्यास बगेची के पास सीसी सडक़ पर बने दो गति अवरोधक हटाए गए, जबकि अन्य 13 गति अवरोधक यथावत पड़े है। ऐसे में परेशानी अभी तक इसी तरह बनी हुई है।
Published on:
01 Nov 2025 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

