जयपुर। मौसम विभाग ने हालांकि फिलहाल एकाध दिन के लिए तेज बारिश का विराम लिया है। लेकिन राजस्थान के 12 जिलों में आज भी बारिश का मौसम बना हुआ है।
मौसम विभाग ने दो जुलाई को दोपहर 1.30 बजे यला अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत जयपुर, सीकर,दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली,सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनूं व भीलवाड़ा जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा व कहीं-कहीं आकाशी बिजली गिरने की संभावना है।
3 अगस्त: मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। आगामी 3 अगस्त से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। विशेषकर भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
4 अगस्त: भरतपुर संभाग व उसके आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी आशंका है। दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हालांकि बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी रह सकती है।
24 जुलाई को बीसलपुर बांध के गेट खोलने की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद 25 जुलाई से छह गेट खोलकर 84 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इन गेटों को एक से तीन मीटर तक ऊंचा करके जल निकासी की गई थी। लेकिन 1 अगस्त की रात को यह संख्या घटाकर सिर्फ तीन कर दी गई। वर्तमान में ये तीनों गेट मात्र एक-एक मीटर तक खुले हैं, जिनसे लगभग 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
Published on:
02 Aug 2025 01:59 pm