Rajasthan weather update: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी सप्ताह के लिए मौसम अपडेट जारी किया है। जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी, जिससे इन क्षेत्रों में मौसम सुहावना रहेगा। वहीं, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 3 से 6 अगस्त के बीच मध्यम से लेकर कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह बारिश किसानों और आम जनता के लिए राहत भरी हो सकती है, क्योंकि इससे जलस्तर में सुधार होगा और गर्मी से भी निजात मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और भारी बारिश वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी है। अधिक जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें।
3 अगस्त: मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। आगामी 3 अगस्त से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। विशेषकर भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
4 अगस्त: भरतपुर संभाग व उसके आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी आशंका है। दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हालांकि बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी रह सकती है।
24 जुलाई को बीसलपुर बांध के गेट खोलने की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद 25 जुलाई से छह गेट खोलकर 84 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इन गेटों को एक से तीन मीटर तक ऊंचा करके जल निकासी की गई थी। लेकिन 1 अगस्त की रात को यह संख्या घटाकर सिर्फ तीन कर दी गई। वर्तमान में ये तीनों गेट मात्र एक-एक मीटर तक खुले हैं, जिनसे लगभग 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
Updated on:
02 Aug 2025 02:54 pm
Published on:
02 Aug 2025 02:51 pm