6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग का 10 जिलों में आज थोड़ी देर में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट, तेज रफ्तार हवा की चेतावनी

Weather Update : मौसम विभाग ने आज 5 अगस्त को राजस्थान के 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जानें प्रदेश के किन जिलों में थोड़ी देर में बारिश होने की संभावना है।

Weather Update Meteorological Department alert today in a little while Rajasthan 10 districts light to moderate rain strong wind warning
फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान में मानसून का दौर चल रहा है। बारिश का दौर जारी है। पर पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क है। मौसम विभाग ने आज 5 अगस्त को राजस्थान के 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, दौसा, टोंक, सिरोही, उदयपुर जिले व आस-पास के क्षेत्र में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान 20-30 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है।

सरमथुरा में सबसे अधिक 60 M.M. बारिश दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सरमथुरा (धौलपुर) में 60 M.M. दर्ज की गई।

प्रदेश में न्यूनतम तापमान सिरोही में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलौदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह कल के बीकानेर के 37.8 डिग्री सेल्सियस से .8 डिग्री सेल्सियस कम था। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

फिर से एक्टिव होगा एक कमजोर सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार 7-8 अगस्त से एक कमजोर सिस्टम फिर से एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से 7 अगस्त को 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।