
फाइल फोटो - ANI
Weather Update :राजस्थान में नवंबर महीने भी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार राजस्थान के 8 संभागों में 2-3-4 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 3 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा। फिर 5 नवंबर से अचानक मौसम पलट जाएगा।
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब (Depression) आज कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर एरिया (WML) बन गया है। जिस वजह से 1-2 नवंबर को उदयपुर, कोटा संभाग मे छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की व शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उदयपुर संभाग में उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सलूंबर जिले शामिल हैं। वहीं कोटा संभाग में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार पुन: जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में 3-4 नवंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर संभाग के क्षेत्र में भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट में कुल 32 जिले शामिल हैं।
जोधपुर संभाग में जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, फलोदी, बालोतरा, सिरोही जिले तो उदयपुर संभाग में उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सलूंबर जिले शामिल हैं। अजमेर संभाग में अजमेर, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, नागौर, टोंक और शाहपुरा जिले शामिल हैं। जयपुर संभाग में अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर और भरतपुर संभाग में भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी और सवाई माधोपुर जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अधिकांश भागों में 5 नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में दिन में सबसे अधिक तापमान 34.4 बाड़मेर और 34.2 जैसलमेर में दर्ज हुआ। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस पाली में दर्ज हुआ।
जयपुर का मौसम आज कुछ मिला-जुला है। आसमान पर हल्के बादल छाए हुए हैं। दोपहर 2 बजे जयपुर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं जयपुर का आज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Updated on:
01 Nov 2025 07:21 pm
Published on:
01 Nov 2025 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

