10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जून में वित्तीय कार्यों की भरमार: आधार अपडेट 14 तक, 15 से फॉर्म-16, म्यूचुअल फंड में नॉमिनी जरूरी नहीं

Update Aadhaar Before June 15th : वित्तीय कार्यों के लिहाज से जून का महीना काफी अहम, आधार कार्ड में नि:शुल्क बदलाव 14 तक ही कर पाएंगे, 15 जून से फॉर्म-16 मिलने लगेगा, नॉमिनी नहीं बनाने पर भी म्यूचुअल फंड खाता नहीं होगा बंद

June A Month of Financial Tasks
June A Month of Financial Tasks

नई दिल्ली। वित्तीय कार्यों के लिहाज से जून काफी अहम है। इस माह टैक्सपेयर्स को एडवांस टैक्स भरना है। आधार कार्ड में नि:शुल्क में बदलाव करने और म्यूचुअल फंड में नॉमिनी जोड़ने का काम भी पूरा करना है। हालांकि, सोमवार को सेबी ने साफ कर दिया है कि नॉमिनी नहीं जोड़ने पर भी अब निवेशकों का डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड खाता बंद नहीं होगा।

नि:शुल्क संशोधन ऑनलाइन ही होगा Free correction will be done online only



अगर आपको आधार कार्ड बनवाए 10 साल हो गए हैं तो इसे अपडेट कराना जरूरी है। यदि आधार कार्ड में नि:शुल्क बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए 14 जून आखिरी तारीख है। इसके तहत आधार में नाम, पता, जन्म तिथि जैसी जानकारियों को बदला या अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा। यह नि:शुल्क सेवा केवल ‘माई आधार’ पोर्टल पर उपलब्ध है। इस तिथि के बाद ऑनलाइन या आधार केंद्र पर आधार में संशोधन करने पर हर बदलाव के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा।

ऐसे करें बदलाव

https//myaadhaar.uidai.gov.i/ पर जाएं। फिर अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर लॉगइन करें।

अपने प्रोफाइल में दिख रहे एड्रेस और पहचान की जानकारी को जांचें। अगर इनमें कोई गलती, त्रुटि या संशोधन है तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाएं और जिस चीज में सुधार करना है उससे संबंधित डॉक्यूमेंट को चुन लें।

उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर पते में बदलाव करना है तो उससे जुड़ा प्रमाण पत्र अपलोड करें। इसका आकार 2एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।

इसके बाद संशोधन को सत्यापित करते हुए इसे सबमिट कर दें, आधार अपडेट हो जाएगा।

अपने नॉमिनेशन की च्वाइस बतानी होगी You will have to tell your nomination choice



बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को साफ कर दिया है कि नॉमिनी नहीं जोड़ने पर भी डीमैट-म्यूचुअल फंड खाता बंद नहीं होगा। हालांकि, निवेशकों को अनिवार्य रूप से अपने नॉमिनेशन की च्वाइस बतानी होगी। भौतिक रूप में प्रतिभूतियां रखने वाले निवेशक अब लाभांश, ब्याज या प्रतिभूतियों को भुनाने आदि के पात्र होंगे। ‘नामांकन का विकल्प’ नहीं चुनने पर भी शिकायत दर्ज करने, आरटीए से किसी भी सेवा का अनुरोध पाने के हकदार होंगे।

15 जून तक एडवांस टैक्स भरें Pay advance tax by 15 June



वर्ष 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। जिन टैक्सपेयर्स की अनुमानित टैक्स देनदारी 10,000 रुपए से अधिक है, उनके लिए 15 से पहले एडवांस टैक्स भरना जरूरी है। 15 जून की किस्त बाद 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च को तीन बार और एडवांस टैक्स भरना होगा।

फॉर्म-16 भी 15 जून से जारी होंगे Form-16 will also be issued from June 15



वेतनभोगियों यानी सैलरीड क्लास को उनके नियोक्ता या कंपनी की ओर से 15 जून से फॉर्म-16 मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद वित वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न भरने की विधिवत कवायद शुरू हो जाएगी। फॉर्म-16 को नियोक्ता की ओर से टीडीसी कटौती के प्रमाणपत्र के रूप में जारी किया जाता है। यदि टैक्सपेयर ने नौकरी बदली है तो उसे प्रत्येक नियोक्ता से अलग-अलग फॉर्म-16 लेना होगा।