4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना का विमान अचानक जयपुर उतरा, जानें क्यों

Rajasthan News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्का का विमान अचानक जयपुर उतरा। जानें क्यों?

Ukrainian President Volodymyr Zelensky wife Olena plane suddenly landed in Jaipur know why
ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्का के पति यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फोटो। (ANI)

Rajasthan News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्का और उप-प्रधानमंत्री तारास आंद्रेयोविच कच्का का स्पेशल प्लेन रविवार सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। प्लेन यूक्रेन से जापान के टोक्यो जा रहा था, लेकिन फ्यूल की कमी के चलते उसे जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

अनुमति मिलने के बाद प्लेन उतरा

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पायलट ने फ्यूल कम होने की सूचना देकर जयपुर एटीसी से लैंडिंग की इजाजत मांगी। अनुमति मिलने के बाद प्लेन उतरा और उसमें ईंधन भरा गया। करीब पौने दो घंटे बाद सुबह सवा 8 बजे उसने फिर उड़ान भर ली।

वोलोडिमिर जेलेंस्की कौन हैं?

दुनियाभर में सुर्खियों में छाए हुए वोलोडिमिर जेलेंस्की कौन हैं? वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के छठे और वर्तमान राष्ट्रपति हैं। इनका राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 मई 2019 से शुरू हुआ था। जेलेंस्की ने मौजूदा राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराकर 73.22 फीसदी वोटों के साथ भारी जीत हासिल की थी। वह यूक्रेनी राजनीतिज्ञ, पूर्व अभिनेता, हास्य कलाकार, पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। पर वोलोडिमिर जेलेंस्की दुनिया में उस वक्त चर्चा में आए, जब रुस ने 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था। रुस के आगे झुकने से मना कर देने के बाद वोलोडिमिर जेलेंस्की को ग्लोबल पहचान मिली। ओलेना वलोडिमिरिवना इन्हीं वोलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी हैं?