29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, राजस्थान के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का सामने आया बयान

UGC Controversy : यूजीसी नियमों को लेकर चल रहे विवाद पर जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य का बयान सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
MLA-Balmukund-Acharya
Play video

विधायक बालमुकुंद आचार्य। फाइल फोटो पत्रिका

जयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को लेकर जारी विवाद के बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नियमों पर असहमति जताते हुए रोक लगा दी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने UGC और केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा है।

'सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए'

यूजीसी नियमों को लेकर चल रहे विवाद पर जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जुड़े किसी भी विषय पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। जो मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, उस पर अपनी राय देना ठीक नहीं होगा। सभी को न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

मोदी सरकार पर पूरा भरोसा

विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर पूर्ण भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में न कोई वर्ग उपेक्षित रहा और न ही कोई पिछड़ा। सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया हर फैसला देशहित और सर्वसमाज के हित में होता है।

विषय को समझने की जरूरत

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि संबंधित विषय को ठीक से पढ़ने और समझने की आवश्यकता है। इस समय कोई बयान देना या नाराजगी जाहिर करना उचित नहीं है। इसलिए सभी को धैर्य रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार करना चाहिए।

Story Loader