जयपुर। बैंक खाते में एकाएक अरबों रुपए जमा होने से मालामाल हुआ बिहार का मजदूर टेनी मांझी फिर से आर्थिक रूप से कंगाल हो गया है। बैंक खाते में आई राशि भी चली गई है। अब उसके बैंक खाते में बैलेंस ‘जीरो’ दिखा रहा है।
टेनी मांझी ने आज जब अपना बैंक बैलेंस देखा तो उसमें आई सारी राशि चली गई। खाते में शून्य राशि दर्शा रहा है। ऐसे में उसके स्वयं के जमा 500 रुपए भी खाते से काट लिए गए। साथ ही खाते में 10 रुपए डाल कर देखा तब भी बैलेंस जीरो बता रहा है।
टेनी ने पत्रिका से बातचीत करते हुए चिंता जताई कि उसके खाते में जमा 500 रुपए भी चले गए। आगे भी काम के बदले मिलने वाली मजदूरी भी खाते में ही जमा होगी, ऐसे में उसके फ्रिज होने की चिंता सता भी रही है। बैंक खाता मुम्बई में होने पर काम-धंधा छोडकऱ वहां तक जाना भी काफी खर्चीला होगा।
टेनी मांझी चिंता के साथ हंसते हुए कहते है कि एकाएक खरबपति बन गए, जिसे तो खर्च नहीं कर पाए, लेकिन उसकी कमाई हुई रकम भी चली गई। मलाल है कि इन सब के बीच अभी तक बैंक प्रबंधन की ओर से कोई सम्पर्क नहीं किया गया है।
बता दें कि डिबस्या रोड पर जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कर रहे बिहार के जमुई जिला के अर्सर गांव निवासी टेनी मांझी के मुम्बई शाखा स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक खाते में एकाएक 37 डिजिट में राशि जमा हो गई। इतनी बड़ी राशि खाते में आने का मामला वायरल हो गया था। अब बैंक की ओर से टेनी का खाता फ्रिज किया गया है।
Published on:
06 Aug 2025 09:05 pm