राजस्थान में रोडवेड और निजी बसों में अब सफर करना महंगा होगा। परिवहन विभाग ने मंगलवार को स्टेज कैरिज की विभिन्न श्रेणी की बसाें में 10 से 30 प्रतिशत किराया में बढ़ोतरी की छूट दी है। इसके बाद रोडवेज ने किराया बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। रोडवेज प्रशासन बसाें में 10 प्रतिशत तक किराया में बढ़ोतरी करेगा।
किराया बढ़ोतरी के साथ ही जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस रूट का वाल्वो किराया बढ़कर 790 रुपए से बढ़कर 870 रुपए हाे जाएगा। एसी डीलक्स का किराया एक्सप्रेस वे रूट का 640 से बढ़कर 707 होगा। इसके साथ ही रोडवेज की साधारण, डीलेक्स, एक्सप्रेस के किराया में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हाेगी।
आदेश के तहत साधारण बसों में प्रति यात्री 95 पैसे प्रति किमी, एक्सप्रेस/मेल बसों में 1 रुपए प्रति किमी, सेमी डीलक्स बसों में 1.10 रुपए प्रति किमी, डीलक्स बसों में 1.70 रुपए प्रति किमी और एसी बसों में प्रति यात्री 2.50 रुपए प्रति किमी तक बढ़ोतरी की जा सकेगी। वहीं न्यूनतम 5 किमी के लिए व्यस्क यात्री से सिर्फ 5 रुपए और बच्चों से 2.50 रुपए किराया लिया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, डीजल और मेंटेनेंस लागत में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई, और बेहतर सेवा देने की जरूरत के चलते किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इससे निजी बस संचालकों को राहत मिलने के साथ ही यात्रियों को व्यवस्थित और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिलेगा।
Updated on:
06 Aug 2025 06:06 am
Published on:
06 Aug 2025 06:00 am