जयपुर। राजधानी में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बम स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर को खाली कराया गया। बच्चों और टीचर्स को स्कूल से बाहर रहने के लिए कहा गया। डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे कैंपस की गहन तलाशी शुरू की गई है।
पुलिस ने बताया कि स्कूल की सभी कक्षाओं, मैदान, पार्किंग और आसपास के क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक स्कूल परिसर में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। धमकी का ईमेल किसने भेजा, इसे लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रहीं है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मेल किसी फर्जी आईडी से भेजा गया है, लेकिन पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रहीं है।
स्कूल में बम की सूचना जब अभिभावकों को मिली तो वह घबरा गए और स्कूल में पहुंच गए। स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे। इसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चले गए। वहीं घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भी बच्चों को घर भेज दिया। परिजनों ने बच्चों को सुरक्षित देख राहत की सांस ली। बाद में स्कूल प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी कर दी।
यह पहली बार नहीं है जब जयपुर के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। 2025 में अब तक जयपुर में 14 से ज्यादा अलग-अलग धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें जयपुर एयरपोर्ट, ईएसआईसी अस्पताल, कई होटल, स्टेडियम, मेट्रो स्टेशन, अदालतें और स्कूल शामिल हैं।अधिकांश धमकियां फर्जी साबित हुई हैं। एसएमएस स्टेडियम को तो अकेले मई में चार बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
जयपुर एयरपोर्ट
ESIC अस्पताल
हॉलिडे इन होटल
रैफल्स होटल
सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम
जयपुर मेट्रो
द मेयो स्कूल
जय श्री पैरीवाल स्कूल
द पैलेस स्कूल
जयपुर सत्र न्यायालय
फैमिली कोर्ट (ज्योति नगर)
फैमिली कोर्ट (परिवार)
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज
Published on:
21 Jul 2025 11:03 am