4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव से निकला यह शख्स, मिला वैश्विक सम्मान, इटली ने डॉक्टरेट से नवाजा

यह सम्मान समाजसेवा, लोकहित में किए गए कार्यों, और राजनीति में उनके निष्कलंक योगदान के लिए दिया गया।

PATRIKA PHOTO
PATRIKA PHOTO

सामाजिक, जनकल्याणकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जीतमल पंचारिया को अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। इटली के प्रतिष्ठित कोनड विश्वविद्यालय, क्यूनियो की ओर से उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। यह समारोह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से गणमान्य अतिथियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। डॉ. पंचारिया को यह सम्मान समाजसेवा, लोकहित में किए गए कार्यों, और राजनीति में उनके निष्कलंक योगदान के लिए दिया गया।

नागौर में जन्मे डॉ. पंचारिया ने अपने संबोधन में भावुकता से कहा कि"यह सम्मान केवल मेरी नहीं, उन सभी लोगों की पहचान है जो वर्षों से मेरे साथ खड़े रहे। यह मेरे राजनीतिक, सामाजिक और एक सोशल वर्कर के रूप में किए गए जनसेवा कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने जैसा है। मैं यह उपलब्धि अपने माता-पिता और पूरे परिवार के सहयोग को समर्पित करता हूं। यदि उनका निरंतर साथ और विश्वास नहीं होता, तो यह सपना कभी पूरा नहीं होता।

उन्होंने कहा कि एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का जो सफर उन्होंने तय किया है, वह आसान नहीं था। लेकिन मार्ग में आए हर संघर्ष ने उन्हें और मजबूत बनाया।