4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर में द पैलेस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की गई छुट्टी, मौके पर पुलिस, बम स्क्वॉयड की टीमें

द पैलेस स्कूल को आज सुबह से बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

patrika photo
patrika photo

जयपुर। सिटी पैलेस स्थित द पैलेस स्कूल को आज सुबह से बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पुलिस, बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्कूल परिसर को खाली कराया गया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षित रूप से घर भेज दिया गया, वहीं मौके पर पहुंचे अभिभावकों में घबराहट का माहौल देखने को मिला। स्कूल परिसर में टीमों की ओर से बम की तलाशी की जा रहीं है। हालांकि अब तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब जयपुर में इस तरह की धमकी दी गई हो। इससे पहले एयरपोर्ट, स्कूल, कोर्ट और अन्य सार्वजनिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। जयपुर में अब तक कुल 17 बार बम की धमकी दी जा चुकी है, जिससे शहर में बार-बार दहशत का माहौल बनता रहा है। पुलिस की ओर से इन मामलों की जांच की जा रहीं है।

इस साल की 17 धमकियां..

गौरतलब है कि यह 2025 में अब तक की 17 वीं बम धमकी है। अकेले स्टेडियम स्टेडियम को मई महीने में चार बार धमकी मिल चुकी है। इससे पहले जयपुर के कई स्कूल, अस्पताल, होटल, मेट्रो स्टेशन और अदालतों को भी निशाना बनाया जा चुका है। हालांकि अधिकांश धमकियां फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों को पूरे संसाधनों के साथ एक्टिव मोड पर आना पड़ता है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए हर एंगल से जांच की जा रही है। साइबर सेल मेल की ट्रैकिंग कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है।

पहले इन जगहों को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

जयपुर एयरपोर्ट

ईएसआईसी अस्पताल

हॉलिडे इन होटल

रैफल्स होटल

सवाई मानसिंह स्टेडियम

जयपुर मेट्रो

द मेयो स्कूल

जय श्री पैरीवाल स्कूल

द पैलेस स्कूल

जयपुर सत्र न्यायालय

फैमिली कोर्ट (ज्योति नगर)

फैमिली कोर्ट (परिवार)

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज

माहेश्वरी स्कूल, विद्याधर नगर

मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट