Rajasthan School News: राजस्थान के झालावाड़ और जैसलमेर में हाल ही में हुए स्कूल हादसों के बाद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। भारी बारिश और जर्जर स्कूल बिल्डिंग की वजह से बच्चों की मौत के बाद अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खुद एक्टिव मोड में आ गए हैं।
उन्होंने बुधवार को सभी शिक्षकों से मानसून में सतर्कता बरतने की अपील करते हुए पहली बार ऐसी छूट दी है, जो पहले कभी नहीं मिली। दिलावर ने कहा कि अगर किसी स्कूल की बिल्डिंग कमजोर या खतरनाक हालत में लग रही है तो शिक्षक बिना देर किए उस कमरे को बंद कर दें और लाल निशान लगाकर उसे सील कर दें।
इतना ही नहीं, मंत्री ने साफ कहा कि अगर स्कूल की स्थिति बहुत खराब है, तो शिक्षक अपने स्तर पर छुट्टी का फैसला भी ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने उच्च अधिकारी को फोन पर सूचना देनी होगी। शिक्षा मंत्री ने कहा, “अभी राज्य में भारी बारिश हो रही है। कई गांवों में पानी भर गया है। ऐसे में बच्चों की जान की सुरक्षा सबसे जरूरी है। अगर स्कूल की बिल्डिंग में पानी घुसने की आशंका है या कोई कमरा जर्जर लग रहा है, तो उसमें न खुद जाएं और न ही बच्चों को भेजें।”
सरकार ने राज्यभर के 1936 सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए 169 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद निर्देश दिए हैं कि कोई भी स्कूल जर्जर हालत में न रहे। मदन दिलावर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर बच्चे को सुरक्षित और व्यवस्थित शैक्षणिक वातावरण मिले। इसके लिए सभी जिला कलेक्टर को भी छुट्टी देने के अधिकार पहले ही दिए जा चुके हैं। इस मानसून में पहली बार राज्य के टीचर्स को इतनी स्वतंत्रता दी गई है, जो दिखाता है कि सरकार अब स्कूल सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गई है
Published on:
31 Jul 2025 07:53 am