4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Syber Fraud: बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 80 लाख रुपए ठगे, मुख्य खाताधारक आया हाथ

जयपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अजमेर की बुजुर्ग महिला को 8 दिन तक ’डिजिटल अरेस्ट’ कर 80 लाख रुपए की ठगी के मामले में मुख्य खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाते में ठगी की पूरी रकम ट्रांसफर की गई थी

बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 80 लाख रुपए ठगे, पत्रिका फोटो
बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 80 लाख रुपए ठगे, पत्रिका फोटो

जयपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अजमेर की बुजुर्ग महिला को 8 दिन तक ’डिजिटल अरेस्ट’ कर 80 लाख रुपए की ठगी के मामले में मुख्य खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाते में ठगी की पूरी रकम ट्रांसफर की गई थी। फिर उसके खाते से 150 अन्य खातों में रकम ट्रांसफर की गई। पुलिस अधीक्षक (साइबर) शांतनु कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के धूलिया हावड़ा निवासी सोवन मंडल (30) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बीते साल हुई वारदात

पुलिस ने बताया कि 23 नवंबर से 30 नवंबर 2024 के बीच बुजुर्ग डिजिटल अरेस्ट हुई थी। प्रकरण अजमेर में दर्ज होने के बाद इसे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन जयपुर को हस्तांतरित कर दिया गया था, जिसके बाद जांच में तेजी आई। मामले में 18 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों से नकदी बरामद

गिरफ्तार आरोपियों से 13 लाख रुपए, 27 मोबाइल फोन, 43 डेबिट कार्ड, 19 पासबुक, 15 चेकबुक, 16 सिम, 13 पैन कार्ड/आधार कार्ड, 1 लैपटॉप और एक कार बरामद की गई। सभी संदिग्ध खाताधारकों की पहचान की जा रही है।

ठगी की पूरी रकम आरोपी के खाते में हुई थी ट्रांसफर

अनुसंधान में सामने आया कि ठगी की गई रकम को विभिन्न खातों से होते हुए नकद निकासी के माध्यम से यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में बदला जा रहा था, जिससे पैसे को ट्रैक करना मुश्किल हो जाए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए ठगी की राशि काम में लेते हैं।

महंगे शौक के लिए रकम का इस्तेमाल

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि रकम से गिरोह के लोग महंगे शौक पूरे करने में खर्च कर रहे थे। आरोपी के पास लग्जरी कारें, महंगे मोबाइल फोन, घड़ियां और कई अन्य सामान बरामद हुआ है।