15 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Covid vaccination: अभी भी 20 लाख किशोर कोविड टीकाकरण से दूर

Covid vaccination: एक महीने में भी पूरा नहीं हो पाया टारगेट

जयपुर

Tasneem Khan

Feb 11, 2022

Children got protection from Corona
Children got protection from Corona

Covid vaccination:

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के सभी आयुवर्ग के लाभार्थियों को टीका लगाने का सौ फीसदी का टारगेट 31 जनवरी के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 31 जनवरी तक 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य था। वहीं 3 जनवरी से शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण भी अभी टारगेट से दूर है। राज्य में लाभार्थी किशोरों की संख्या 51 लाख है। जबकि अब तक 30 लाख किशोर लाभार्थियों को ही को—वैक्सीन की पहली डोज मिली है। 20 लाख से ज्यादा लाभार्थी अभी भी टीकाकरण अभियान का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। जबकि राज्य को लगातार वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है, उसके बावजूद यह अभियान अब तक रफ्तार नहीं पकड़ पाया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मिले 2890 नए कोरोना पॉजिटिव
दूसरी डोज भी शुरू
15 से 17 साल तक के कुल 3081302 लाभार्थियों को को—वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें से 744918 लाभार्थियों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। जबकि प्रिकोशन डोज का अभियान 10 जनवरी से शुरू किया गया था और इसके लाभार्थियों की संख्या 1088078 पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें: जयपुर जिले में आज मिले 753 नए कोरोना पॉजिटिव
अन्य लाभार्थियों का यह हाल
अब तक राज्य के कुल 41798685 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। इनमें 23560826 लाभार्थी 18 से 44 आयुवर्ग के हैं। वहीं 16277050 लाभा र्थी 45 वर्ष ये अधिक आयुवर्ग के हैं।

आज राज्य में इतने मिले कोरोना मरीज
नए मरीजों की बात करें तो आज फिर सभी 33 जिलों में नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि एक दिन पहले 32 जिलों में ही नए संक्रमित मिले थे। जयपुर में 753, अजमेर में 107, अलवर में 88, बांसवाड़ा में 90, बारां में 24, बाड़मेर में 23, भरतपुर में 54, भीलवाड़ा में 30, बीकानेर में 83, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 32, चूरू में 67, दौसा में 13, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 57, श्रीगंगानगर में 72, हनुमानगढ़ में 51, जैसलमेर में 60, जालौर में 3, झालावाड़ में 72, झुंझुनूं 79, जोधपुर में 199, करौली में 20, कोटा में 82, नागौर में 202, पाली में 59, प्रतापगढ़ में 74, राजसमंद में 92, सवाईमाधोपुर में 18, सीकर में 136, सिरोही में 43, टोंक में 40, उदयपुर में 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।