4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

HEAVY RAIN IN RAJASTHAN: राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई गांव कराए जा रहे खाली

WEATHER UPDATE RAJASTHAN: राजस्थान में जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। जयपुर सहित 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

PATRIKA PHOTO
PATRIKA PHOTO

IMD ALERT RAJASTHAN: राजस्थान में जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जयपुर सहित 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, तो वहीं करौली जिले में चंबल नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए 15 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं प्रशासन और राहत दल अलर्ट मोड पर हैं।

15 जिलों में स्कूलों में छुट्टी..

शिक्षा निदेशालय ने भारी बारिश और स्कूल भवनों की खराब स्थिति को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। झालावाड़, बारां, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, खैरथल-तिजारा, अलवर, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, उदयपुर, अजमेर, डीग और राजसमंद जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। जिला कलेक्टरों को अपने स्तर पर यह निर्णय लेने का अधिकार दिया गया था।

चंबल नदी का जलस्तर खतरे के ऊपर..

कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी ने करौली जिले के मंडरायल-करणपुर इलाकों में रौद्र रूप धारण कर लिया है। नदी का चेतावनी स्तर 164 मीटर और खतरे का स्तर 165 मीटर है, लेकिन बुधवार सुबह 10 बजे जलस्तर 167.06 मीटर तक पहुंच गया। इससे दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। टोडी गांव सहित कई इलाकों में पानी भर गया है, जहां एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और कुछ गांवों को खाली कराया जा रहा है।

30 जिलों में अलर्ट जारी…

मौसम विभाग ने 6 जिलों में कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 16 जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू और हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गंगानगर, पाली, नागौर, जोधपुर, जालोर, सिरोही और राजसमंद में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

पटरियां डूबी, जनजीवन प्रभावित

सवाई माधोपुर में रेलवे स्टेशन की पटरियां डूब गई हैं। वहीं कोटा के इटावा में पार्वती नदी में उफान के चलते राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इटावा-खातोली मार्ग पर बने नवनिर्मित पुल पर एक फीट तक पानी बह रहा है, जिससे कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग का अलर्ट..

बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम राजस्थान के दक्षिण-पूर्व में सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने सभी कंट्रोल रूम को एक्टिव मोड पर रखकर निगरानी तेज कर दी है।