5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रैंकिंग में चमक, जमीनी सफाई में सूनापन: व्यवस्था के चेहरे पर लगा दिखावटी मेकअप

शहर के दोनों नगर निगमों हैरिटेज और ग्रेटर की स्वच्छता रैंकिंग भले ही बेहतर हो गई हो, लेकिन सफाईकर्मियों की भारी कमी और प्रशासनिक उदासीनता के चलते जमीनी स्तर पर सफाई की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। सैकड़ों स्थायी कर्मचारी कार्यालयों में बाबू बनकर बैठ गए हैं। इन्हें फील्ड में मूल सफाई कार्य […]

जयपुर

Amit Pareek

Jul 29, 2025

शहर के दोनों नगर निगमों हैरिटेज और ग्रेटर की स्वच्छता रैंकिंग भले ही बेहतर हो गई हो, लेकिन सफाईकर्मियों की भारी कमी और प्रशासनिक उदासीनता के चलते जमीनी स्तर पर सफाई की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। सैकड़ों स्थायी कर्मचारी कार्यालयों में बाबू बनकर बैठ गए हैं। इन्हें फील्ड में मूल सफाई कार्य के लिए लगाने के प्रयास स्वायत्त शासन विभाग और निगमों द्वारा कई बार किए गए, लेकिन "पहुंच" और "प्रभाव" के चलते ये फाइलों में ही उलझे रहे।

दो साल से अटकी है भर्ती प्रक्रिया

राज्यभर में 24,997 पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती होनी है, लेकिन पिछले दो वर्षों से यह प्रक्रिया ठप पड़ी है। यदि यह प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो जयपुर को 4300 से अधिक स्वच्छता सैनिक मिल सकते हैं। बीच में अनुभव प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता को लेकर विवाद हुआ, जिससे पूरी भर्ती प्रक्रिया ही रद्द हो गई। बीते सप्ताह स्वायत्त शासन विभाग ने दिल्ली और आगरा में टीमें भेजीं, ताकि वहां के नियमों का अध्ययन किया जा सके और प्रदेश में व्यवहारिक मॉडल अपनाया जा सके।

परकोटा क्षेत्र और मशीनों से सफाई में भी लापरवाही

परकोटे क्षेत्र में घनी आबादी और बाजार क्षेत्र होने के कारण नाइट स्वीपिंग (रात को सफाई) बेहद जरूरी मानी जाती है, लेकिन इसे सही ढंग से लागू नहीं किया गया। कभी कर्मचारी विरोध करते हैं, तो कभी स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी गंभीरता नहीं दिखाते। मैकेनाइज्ड स्वीपिंग (मशीनों से सफाई) के प्रति भी लापरवाही बनी हुई है। माउंटेन स्वीपर मशीनें केवल औपचारिक दौरे भर करती हैं। हाल ही हैरिटेज निगम की आयुक्त निधि पटेल ने निरीक्षण के दौरान इनकी खानापूर्ति को पकड़ा था।

वर्तमान स्थिति: संख्या और संसाधनों में भारी अंतर

-हैरिटेज नगर निगम में वर्तमान में 4051 सफाईकर्मी कार्यरत हैं

-ग्रेटर नगर निगम में कुल 2995 सफाईकर्मी कार्यरत हैं

वहीं विशेषज्ञों की मानें तो 50 लाख की जनसंख्या वाले जयपुर में स्वच्छता के लिए कम से कम 20 हजार सफाईकर्मियों की आवश्यकता है। अभी सात हजार कर्मचारी कार्यरत हैं और चार हजार की भर्ती प्रस्तावित है, जिससे यह संख्या 11 हजार तक पहुंच सकती है। लेकिन हालात यह हैं कि कई ज़ोन में कार्यरत सफाईकर्मियों के पास प्राथमिक संसाधन तक नहीं हैं, जिससे वे कुशलतापूर्वक कार्य नहीं कर पा रहे। ऐसे में कचरा उठाने से लेकर निस्तारण तक की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू हुई तो करेंगे आंदोलन

सफाईकर्मियों की भर्ती दो साल से लंबित है। हमने कई बार स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला। हाल ही में दिल्ली और आगरा भेजी गई टीमों का अध्ययन यदि जल्द क्रियान्वयन में नहीं बदला, तो हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

नंदकिशोर डंडोरिया, अध्यक्ष, संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ