हर्षित जैन
देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 में आवेदन के लिए बने पोर्टल मे तकनीकी खामी के कारण कई पात्र बुजुर्ग तीर्थ यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। यात्रा के लिए योजना में निर्धारित 60 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित है। आवेदन के नियमानुसार जीवन साथी की आयु 60 वर्ष से कम होने पर भी सहायक के रूप में यात्रा करने को नियम है। महिलाओं के नाम से बने जनाधार में पत्नी की आयु कम होने पर आवेदन पोर्टल इसे अस्वीकार कर रहा है। सरकार की ओर से इस वर्ष 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन और हवाई जहाज से प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने की योजना है। पोर्टल की तकनीकी खामी कई दंपत्तियों को यात्रा से वंचित कर रही है।
तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन के लिए बने विभाग के आधिकारिक पोर्टल मे तकनीकी खामी के कारण कई लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। समीक्षा कर संशोधन करवाया जाएगा।
किशनगढ़ निवासी 61 वर्षीय विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्होंने वेबसाइट पर जनआधार नंबर डाला। पत्नी की उम्र कम होने से पोर्टल में आगे की कार्रवाई नहीं हुई।
फागी निवासी 62 वर्षीय रामफूल शर्मा ने बताया कि पत्नी की आयु 59 साल दस माह है। सरकारी मानकों में पत्नी की उम्र कम होने से ऑनलाइन आवेदन पूरा नहीं हो पाया। अगले वर्ष आवेदन करना होगा।
Updated on:
25 Jul 2025 03:03 pm
Published on:
25 Jul 2025 02:59 pm