जयपुर। हरिद्वार-देहरादून मार्ग के हरिद्वार-मोतीचूर रेल खंड पर मंगलवार को एक चट्टान आ गिरी। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
घटना मंगलवार को हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग के हरिद्वार-मोतीचूर सेक्शन में हुई। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल अंतर्गत सुरंग T-02 के पास चट्टान गिरने से कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। वहीं, राजस्थान आने वाली कई ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित हुआ है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने से राजस्थान आने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, तीन ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है और ना ही कोई जनहानि हुई है। लेकिन, सुरक्षा कारणों के चलते ट्रेन रद्द और आंशिक रद्द की गई हैं।
1. गाड़ी संख्या 19610, योग नगरी ऋषिकेश–उदयपुर ट्रेन 5 अगस्त को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश–बाड़मेर ट्रेन 5 अगस्त को रद्द रहेगी।
1. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर ऋषिकेश रेलसेवा जो 5 अगस्त को बाड़मेर से चली है, वह रेलसेवा सहारनपुर तक ही संचालित होगी यानी सहारनपुर-ऋषिकेश के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19031, साबरमती योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो 5 अगस्त को साबरमती से चली है, वह रेलसेवा हरिद्वार तक ही संचालित होगी यानी हरिद्वार-योगनगरी ऋषिकेश के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश श्रीगंगानगर रेलसेवा 6 अगस्त को ऋषिकेश के स्थान पर निर्धारित समयानुसार सहारनपुर से प्रस्थान करेगी यानी यह ट्रेन ऋषिकेश-सहारनपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Updated on:
06 Aug 2025 02:39 pm
Published on:
06 Aug 2025 11:53 am