5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ड्रेनेज लाइन से राहत… बारिश में जलभराव से छुटकारा, सरपट दौड़ रहे वाहन

सीकर रोड पर वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। अब तक इस बारिश में जलभराव नहीं हुआ है। करीब डेढ़ दशक से जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिली है। इसके लिए जेडीए ने रोड नम्बर 14 से चौमूं पुलिया होते हुए द्रव्यवती नदी तक करीब आठ किमी (दोनों ओर) की ड्रेनेज लाइन डाली है। […]

जयपुर

Amit Pareek

Jul 13, 2025

सीकर रोड पर वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। अब तक इस बारिश में जलभराव नहीं हुआ है। करीब डेढ़ दशक से जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिली है। इसके लिए जेडीए ने रोड नम्बर 14 से चौमूं पुलिया होते हुए द्रव्यवती नदी तक करीब आठ किमी (दोनों ओर) की ड्रेनेज लाइन डाली है। इसी लाइन से बरसात का पूरा पानी नदी में जा रहा है। इस पर जेडीए ने 26.52 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।जलभराव नहीं होने से स्थानीय व्यापारियों से लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है।जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए ने पहले प्लानिंग की और उसके बाद काम शुरू किया। सात पैकेज में काम पूरा होगा। इसकी लागत करीब 69.15 करोड़ रुपए है। सीकर रोड के अलावा मुरलीपुरा और विद्याधर नगर के अंदर की सड़कों पर भी ड्रेनेज लाइन का काम होगा।आगे ये होगा

जलभराव की समस्या के समाधान के लिए द्वितीय फेज की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जेडीए ने तैयार करवा ली है। अब जल्द ही द्वितीय फेज का काम शुरू करेगा। इस फेज में मुरलीपुरा, रोड नंबर-1 से रोड नम्बर 14 होते हुए सी-जोन बाइपास सर्विस रोड को शामिल करते हुए, बैनाड़ रोड से वापस रोड नम्बर एक तक और विद्याधर नगर को सीधे द्रव्यवती से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

एक वर्ष में काम पूराउप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नियमित रूप से प्रोजेक्ट की जानकारी ली। साथ ही नियमित रूप से बैठक भी की। यही वजह रही जेडीए ने काम को तेजी से पूरा किया। पिछले वर्ष 24 जून को उप मुख्यमंत्री ने इस कार्य का शिलान्यास किया, जो जून में ही पूरा हो गया।अब तक की बारिश में एक बार भी ढेहर के बालाजी मोड़ पर जलभराव नहीं हुआ है। पिछले मानसून तक व्यापारियों को परेशानी होती थी। मानसून के दौरान व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान भी होता था।

-रवि जिंदल, अध्यक्ष, ढेहर के बालाजी व्यापार मंडल