Rakhi 2025: जयपुर: राखी पर गिफ्ट में कपड़े देने का चलन बढ़ा है। इसे लेकर इन दिनों बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की खूब बिक्री हो रही है। खासकर बच्चों के कपड़ों की खरीदारी अधिक हो रही है। राखी पर्व के नजदीक आने के साथ ही ग्राहकी रफ्तार भी पकड़ रही है।
व्यापारियों की मानें तो इन दिनों 50 से 60 फीसदी ग्राहकी बढ़ गई है। राखी पर अकेले रेडीमेड गारमेंट्स में 100 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। जयपुर शहर के सीकर हाउस, खजाने वालों का रास्ता, दड़ा मार्केट, हल्दियों का रास्ता, घी वालों का रास्ता, चांदपोल बाजार, लालजी सांड का रास्ता, बरकत नगर, वैशाली नगर, झोटवाड़ा सहित अन्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। दुकानों पर बच्चों के कोट-पैंट, ट्रेंडी कुर्ते, टी-शर्ट और डिजाइनर शर्ट्स खूब बिक रहे हैं।
बाजार में जयपुरी कुर्तियां, शॉर्ट्स और शर्ट व कॉटन पैंट की डिमांड अधिक है। इन दिनों जयपुर में ये बड़ी संख्या में तैयार हो रहे हैं।
शहर में 90 फीसदी रेडीमेड कपड़े बाहर से आ रहे हैं। दिल्ली से जींस व शर्ट, कोलकाता, मुंबई व त्रिपुरा से होजरी व सूट और लुधियाना से सूट आ रहे हैं। जबकि 10 फीसदी रेडीमेड कपड़े जयपुर में तैयार हो रहे हैं।
राखी के त्योहार को लेकर गारमेंट का अच्छा कारोबार हो रहा है। गिफ्ट के लिए 100 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक की रेंज के बच्चों के कपड़ों की बिक्री अधिक हो रही है।
-अरविंद अग्रवाल, अध्यक्ष, जयपुर होलसेल गारमेंट्स एसोसिएशन
राखी के लिए बाजार में रेडीमेड कपड़ों की अच्छी ग्राहकी हो रही है। शहर में करीब 100 करोड़ से अधिक के कारोबार ही उम्मीद है। होलसेल मार्केट में ही सुबह से रात तक ग्राहकी हो रही है।
-मदनलाल चौधरी, अध्यक्ष सिंधु नगर रेडीमेड मार्केट, सीकर हाउस
ऑफ सीजन के बीच त्योहार ने ग्राहकी बढ़ा दी है। राखी को लेकर इस बार 50 से 60 फीसदी ग्राहकी बढ़ी है। गिफ्ट के हिसाब से मीडियम रेंज के गारमेंट्स अधिक पसंद किए जा रहे हैं।
-नीरज लुहाड़िया, अध्यक्ष, घी वालों का रास्ता व्यापार मंडल
Published on:
04 Aug 2025 09:16 am