7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: रोडवेज का किराया बढ़ने से निजी बस ऑपरेटर्स की मौज, रोडवेज बसों में यात्रीभार घटने की आशंका

राजस्थान रोडवेज की बसों में अब सफर करना महंगा होगा। परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज की विभिन्न श्रेणी की बसों में 10 से 30 प्रतिशत किराया में बढ़ोतरी की छूट दी है।

Rajasthan Roadways Bus Fare Hike: राजस्थान रोडवेज की बसों में अब सफर करना महंगा होगा। परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज की विभिन्न श्रेणी की बसों में 10 से 30 प्रतिशत किराया में बढ़ोतरी की छूट दी है। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने सभी श्रेणी की बसों में 10 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी से यात्रियों को दूरी के अनुपात में बस के किराए में 10 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अधिक भुगतान करना होगा।

जयपुर दिल्ली रूट का अब इतना किराया

किराया बढ़ोतरी के साथ ही जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस रूट का वॉल्वो किराया 790 रुपए से बढ़कर 870 रुपए हो गया है। एसी डीलक्स का किराया 640 से बढ़कर 707 हो गया है। इसके साथ ही रोडवेज की साधारण, डीलेक्स, एक्सप्रेस के किराये में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

निजी बस संचालकों की मौज

पहले से ही घाटे में चल रही राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में हुई वृद्धि के बाद अब प्रदेश में संचालित निजी बसों के संचालकों ने भी किराए में बढ़ोतरी कर दी है। यानि यात्रियों को अब ​रोडवेज बसों के अलावा निजी बस में भी यात्रा के दौरान अधिक किराए का भुगतान करना पड़ेगा। विभिन्न रूट पर संचालित हो रही निजी बसों का किराया संचालक मनमर्जी से तय करते हैं। निजी बसों की तुलना में पहले से ही रोडवेज बसों का किराया ज्यादा है वहीं अब रोडवेज बसों में बढ़े किराए ने निजी बस संचालकों को वसूली का मौका दे ही दिया है।

यूं समझें बढ़े किराए का गणित

आदेश के तहत साधारण बसों में प्रति यात्री 95 पैसे प्रति किमी, एक्सप्रेस/मेल बसों में 1 रुपए प्रति किमी, सेमी डीलक्स बसों में 1.10 रुपए प्रति किमी, डीलक्स बसों में 1.70 रुपए प्रति किमी और एसी बसों में प्रति यात्री 2.50 रुपए प्रति किमी तक बढ़ोतरी की जा सकेगी। वहीं न्यूनतम 5 किमी के लिए वयस्क यात्री से सिर्फ 5 रुपए और बच्चों से 2.50 रुपए किराया लिया जाएगा। जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस रूट का वॉल्वो किराया 790 रुपए से बढ़कर 870 रुपए हो गया है। वहीं एसी डीलक्स का किराया 640 से बढ़कर 707 रुपए हो गया है।