Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VDO Recruitment Exam: राजस्थान में VDO भर्ती परीक्षा आज, 5.12 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, गाइडलाइन उल्लंघन पर सख्ती

VDO Recruitment Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा आज 38 जिलों के 1570 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। 850 पदों के लिए 5.12 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Nov 02, 2025

Rajasthan VDO recruitment exam

Rajasthan VDO recruitment exam today (Patrika File Photo)

VDO Recruitment Exam: जयपुर: आरएसएसबी की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा के 850 पदों पर रविवार को प्रदेश के 1570 केंद्रों पर एक पारी में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में करीब पांच लाख 12 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।


बता दें कि परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। इस परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 250 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 93 हजार 600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।


कर्मचारी चयन बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के कुल 38 जिलों में दो नवंबर को एक पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। जयपुर जिले में 250 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 93 हजार 588 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।


850 रिक्त पदों पर भर्ती


ग्राम विकास अधिकारी के 850 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर स्थित जिला कलक्ट्रेट में परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां अभ्यर्थी कोई भी परेशानी होने पर फोन नंबर 0141-2206699 पर संपर्क कर सकेंगे।


गाइड लाइन की सख्ती से पालना जरूरी


बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे के बाद एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कम से कम दो घंटे पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।


परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और किसी भी प्रकार की घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, कैलकुलेटर, बैग, पानी की बोतल, किताबें, नोटबुक, पेनड्राइव, व्हाइटनर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक ले जाने की सख्त मनाही होगी। परीक्षार्थियों को केवल नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन साथ लाने की अनुमति होगी।


ये रहा परीक्षा पैटर्न


परीक्षा में कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जो 200 अंकों के होंगे। प्रश्न पत्र में भाषा, गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल, कृषि, राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति, और बेसिक कंप्यूटर जैसे विषय शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।