5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Politics : बिरला-गोयल-भजनलाल ने लगाई मेहंदीपुर बालाजी के धोक, आमजन की खुशहाली की कामना

तीनों प्रमुख नेताओं का मंदिर कमिटी की ओर से महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने स्वागत किया। उन्हें बालाजी महाराज के सोने के चोले का टीका लगाया गया।

rajasthan news

जयपुर। देश और प्रदेश की सियासत की तीन प्रमुख शख्सियतें आज एक साथ राजस्थान के दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंची। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां बालाजी मंदिर में धोक लगाई। तीनों नेताओं ने दर्शन-पूजन कर आमजन की खुशहाली और अमन-चैन की प्रार्थना की।

सीएम बनने के बाद पहली बार धोक

मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे और दर्शन-पूजन किया।

ये भी रहे मौजूद

महुआ विधायक राजेंद्र मीणा, लालसोट विधायक रामविलास, बांदीकुई विधायक भागचंद, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल भी इस मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

मंदिर कमेटी ने किया स्वागत

तीनों प्रमुख नेताओं का मंदिर कमिटी की ओर से महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने स्वागत किया। उन्हें बालाजी महाराज के सोने के चोले का टीका लगाया गया। वहीं मंदिर में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर व गदा भेंट कर भव्य स्वागत किया। इससे पहले हेलीपैड से लेकर बालाजी धाम तक जगह-जगह भव्य स्वागत द्वार लगाए हुए थे।