5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान के करीब 52,500 बीएलओ के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन 6000 से बढ़कर हुआ इतना; आदेश जारी

भारतीय चुनाव आयोग ने बीएलओ (BLO), ईआरओ (ERO) और एईआरओ (AERO) को बड़ी खुशखबरी दी है।

BLO salary increased
Photo- Patrika Network

भारतीय चुनाव आयोग ने राजस्थान के लगभग 52,500 बीएलओ को बड़ी खुशखबरी दी है। चुनाव आयोग ने इनका सालाना पारिश्रमिक दोगुना कर दिया है। पहले बीएलओ को 6,000 रुपये मासिक वेतन मिलता था, जो अब बढ़कर 12,000 रुपये हो गया है।

इसके अलावा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में कार्यरत बीएलओ को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी गई है। बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक भी बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया है।

साल 2015 में किया गया अंतिम संशोधन

वहीं, चुनाव आयोग ने ईआरओ (ERO) और एईआरओ (AERO) के लिए पहली बार मानदेय प्रदान किया गया है। आयोग ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 30 हजार रुपये और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 25 हजार रुपए का मानदेय देने की घोषणा की है। अभी तक इन्हें कोई भत्ता या मानदेय नहीं मिल रहा था। गौरतलब है कि मानदेय में अंतिम संशोधन साल 2015 में किया गया था।

आयोग ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी

चुनाव आयोग ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि 'चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया है। बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाया। ईसीआई ने ईआरओ और एईआरओ को मानदेय देने का भी फैसला लिया है।'