
बारिश के दौरान की तस्वीर (फाइल फोटो)
जयपुर। राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार मौसम फिर बदल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 3 घंटे के अंदर प्रदेश के 15 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान मेघगर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने अजमेर और जयपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए 13 जिलों बारिश का येलो अलर्ट और 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट वाले जिलों में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ शामिल हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि येलो अलर्ट वाले जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा (20-30 kmph) चलने की संभावना है । मौसम विभाग ने आम लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने अजमेर और जयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ (अपेक्षित हवा की गति 30-40 Kmph) आने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।
इस दौरान कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने की सलाह दी है।
इसके पहले मौसम विभाग ने बताया कि आज एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 31 जनवरी और 1 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने इसके बाद एक और नया बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, 2 फरवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसकी वजह से पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 3-4 फरवरी तक जारी रह सकती हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई है।
Updated on:
31 Jan 2026 08:57 pm
Published on:
31 Jan 2026 06:46 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
