Weather Warning:कोटपूतली-बहरोड़. मानसून की जबरदस्त दस्तक से जहां क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं लगातार हो रही मूसलधार बारिश अब जनजीवन पर भारी पडऩे लगी है। आज सुबह 4 बजे से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव, कीचड़ और आवागमन में बाधाएं उत्पन्न हो गई हैं। सीवरेज निर्माण कार्य को लेकर जगह-जगह खोली गई सडक़ जानलेवा गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है वहीं शहर की ड्रेनेज व्यवस्था हमेशा से चरमराई अवस्था में रही है जिसके कारण पानी की निकासी न होने की वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया है। मौसम विभाग की ओर से 30 और 31 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद आज सुबह से हो रही लगातार भारी बारिश से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने एहतियातन निर्णय लेते हुए दो दिन के लिए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि केवल विद्यार्थियों को अवकाश मिलेगा, जबकि स्कूल और आंगनबाड़ी स्टाफ नियमित रूप से ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।
कर्फ्यू जैसे हालात
सुबह 4 बजे से हो रही भारी बारिश की वजह से जगह-जगह सडक़ों पर, गलियों में, मोहल्लों में हर जगह जल भराव हो गया है। कहीं-कहीं दुकानों के अंदर तक पानी चला गया है। पूतली रोड स्थित दुकानों के अंदर पानी भर गया है। आवागमन बाधित होने से भारी बारिश के कारण ना बाजार खुला है, ना ही सडक़ों पर आवाजाही है। कर्फ्यू जैसे हालात बारिश ने बना दिए हैं। शहर की सडक़ों पर जगह-जगह जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल अलर्ट पर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
प्रशासन की आमजन से अपील
सुबह से हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और ज़रूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकलें।
Published on:
30 Jul 2025 01:53 pm