राजस्थान में भारी बारिश का दौर भले ही अभी थम गया हो, लेकिन पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र ने आगामी 5 दिन पूर्वी जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अलावा अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम केंद्र जयपुर ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली आस-पास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 160 मिनट में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, सोमवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बयाना (भरतपुर) में 51.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
Updated on:
05 Aug 2025 07:24 am
Published on:
05 Aug 2025 07:23 am