5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर कमिश्नरेट में तैनात सिपाही से RAC जवान की सगाई टूटी, उसने लेबर इंस्पेक्टर को सात गोलियां मारी, 50 राउंड कारतूस भरकर लाया था..

Rac Constable Shot Dead Labor Inspector In Jaipur: सर्विस राइफल और पचास राउंड कारतूस साथ लाया था। उसके बाद सात राउंड दागे, जिसमें से तीन-चार गोली शंकर लाल को लगी।

गिरफ्तार जवान, घर के बाहर जांच करती पुलिस, फुलेरा थानाधिकारी और विलात करते परिजन... फोटो - पत्रिका

Jaipur Murder News: राजधानी जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में मंगलवार सवेरे एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां आरएएस अधीनस्थ सेवा के अधिकारी… वर्तमान में लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात वाटिका इंफोटेक सिटी क्षेत्र में उस समय हुई जब शंकर लाल रोजाना की तरह बाहर वॉक पर निकले थे। हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या रंजिश के चलते की गई। गोली मारने वाला 32 साल का युवक दिल्ली आरएएसी में तैनात है। वह दिल्ली से कैब लेकर जयपुर आया था। सर्विस राइफल और पचास राउंड कारतूस साथ लाया था। उसके बाद सात राउंड दागे, जिसमें से तीन-चार गोली शंकर लाल को लगी।

रिश्ता टूटने पर परेशान था अजय, पुलिस को कहा डिप्रेशन में उठाया कदम

बताया जा रहा है कि अजय की सगाई कुछ दिन पहले ही एक युवती से हो गई थी। लेकिन उसके बाद किसी कारण से सगाई टूट गई थी। अजय इसका दोषी शंकर लाल को मानता था। यह भी बताया जा रहा है कि अजय और युवती की लगातार बातचीत भी हो रही थी। अजय का दावा था कि युवती और शंकर लाल के संबंध थे, युवती उसे छोड़ना नहीं चाहती थी, इसलिए शंकर लाल को टारगेट किया और मार दिया। उसने यही बयान दर्ज भी कराए हैं।

दिल्ली से कैब करके आया, खुद की सर्विस राइफल साथ आया… गोलियों से भून दिया

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अजय कुमार दिल्ली में आरएससी में तैनात था। वह दिल्ली से ही कैब लेकर आया था और अपनी सर्विस हथियार यानी एसएलआर बंदूक, साथ ले आया था। आज सवेरे बगरू में आकर शंकर लाल का इंतजार किया और मौका देखते ही गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि 6-7 गोलियां दागी गई हैं। उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। हांलाकि उसने फुलेरा थाने में सरेंडर कर दिया। सबसे बड़ा सवाल ये है कि ड्यूटी के बाद सर्विस हथियार जमा कराया जाता है, लेकिन अजय ने नहीं कराया।

जिस युवती से सगाई हुई वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में सिपाही

बताया जा रहा है कि जिस युवती से अजय की सगाई हुई थी वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में सिपाही है। पिछले साल हुई सगाई करीब सात महीने तक रही, लेकिन उसके बाद अजय को पता चला कि युवती के किसी से अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर अजय ने सगाई तोड़ी थी। अजय को शक था कि संबंध के बारे में शंकर लाल को भी पता था। इसी कारण आज सवेरे करीब साढे छह से सात के बीच में अजय ने शंकर लाल को गोली मार दी। अजय ने पर्चा बयान में बताया कि लड़की लगातार शादी करने की धमकी दे रही थी ,नहीं तो केस में फंसाने की बात करती थी। डिप्रेशन में आकर गोली मार दी।

पिता और बेटी का रिश्ता था शंकर लाल और अजय से सगाई करने वाली युवती का

उधर शंकर लाल के परिजनों का कहना है कि शंकर लाल के दूर के रिश्तेदार पूरण मल का इस केस से कनेक्शन हैं। पूरण मल के बच्चों को शंकर लाल पाल रहा था। तीनों बच्चे उनके पास ही रहते थे। उनमें से दो बच्चों की तो शादी कर दी थी। तीसरी की शादी अजय से होने वाली थी। लेकिन अजय ने किन्हीं कारणों से शादी तोड़ दी। उधर पूरण मल भी शंकर से बदला लेना चाह रहा था। ऐसे में अजय को शंकर लाल के लिए पूरण ने उकसाना शुरू कर दिया। उसके बाद कल अजय ने शंकर की बेटी को फोन कर कहा कि वह कल सवेरे यानी आज कांड करेगा। आज सवेरे उसने शंकर की हत्या कर दी। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पूरे केस की गंभीरता से जांच की जा रही है।