जयपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) के कार्यकारी अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई को एक्सईएन के दिल्ली और जयपुर स्थित घर पर तलाशी में 1.60 करोड़ रुपए का कैश मिला है। सीबीआई टीम आरोपी एक्सईएन से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के जारी प्रेसनोट में एक्सईएन का नाम नहीं दिया गया है।
सीबीआई के अनुसार गिरफ्तार एक्सईएन के खिलाफ 28 जुलाई को सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इसमें बताया गया था कि एक्सईएन पेंडिंग बिलों के पेमेंट करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। कुल बकाया बिल का तीन प्रतिशत कमीशन रिश्वत में मांग रहा है। शिकायतकर्ता से पेंडिंग बिलों को मंजूरी देने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
सीबीआई टीम की ओर से आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। शिकायतकर्ता को रिश्वत के 30 हजार रुपए देकर भेजा गया। रिश्वत के 30 हजार रुपए लेते ही सीबीआई टीम ने आरोपी अधिशासी अभियंता को तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
सीबीआई टीमों ने एक्सईएन के दिल्ली और जयपुर स्थित ठिकानों पर तलाशी ली। तलाशी में 1.60 करोड़ रुपए कैश मिला है। इसके अलावा सीबीआई को संपत्ति के दस्तावेज, पर्याप्त शेष वाले बैंक खाते बरामद हुए। सीबीआई इसकी जांच कर रही है।
Updated on:
30 Jul 2025 10:25 pm
Published on:
30 Jul 2025 09:50 pm