PM Kisan 20th Installment: जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से की गई। इस ट्रांजैक्शन में देश भर के 9.7 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। पीएम मोदी ने कुल 20,500 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की।
बता दें कि इससे पहले 18 जून 2024 को भी पीएम मोदी ने वाराणसी से ही 9.26 करोड़ किसानों को 19वीं किस्त के रूप में सम्मान निधि दी थी। इस बार पात्र किसानों के खाते में 2,000 की राशि ट्रांसफर की गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत राजस्थान के 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में भी पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है।
कई बार पैसा खाते में आने के बावजूद मैसेज नहीं आता, जिससे किसान असमंजस में रहते हैं। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि 20वीं किस्त आपके खाते में आई है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें…
-PM किसान योजना की वेबसाइट पर जाएं
-Farmer Corner सेक्शन में जाकर Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करें।
-अब खुले पेज पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
-जानकारी भरने के बाद आपके सामने किस्त का स्टेटस दिखेगा।
-यदि e-KYC, Land Seeding और Aadhaar-Bank Seeding में "Yes" लिखा है, तो समझिए कि पैसा ट्रांसफर हो चुका है या जल्द होगा।
अगर ऑनलाइन स्टेटस से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप अपनी बैंक ब्रांच जाकर पासबुक एंट्री या बैंक स्टेटमेंट के जरिए यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि 2,000 की राशि आपके खाते में क्रेडिट हुई है या नहीं। ध्यान रहे, सभी किसानों के खाते में पैसा एक साथ नहीं आता। किसी को तुरंत ट्रांजेक्शन का लाभ मिल जाता है तो किसी के खाते में राशि कुछ घंटों या अगले दिन तक क्रेडिट होती है।
Published on:
02 Aug 2025 02:19 pm