5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पीएम किसान योजना: जयपुर जिले के 3.64 लाख किसानों को मिला 20वीं किस्त का पैसा, चेहरे पर छाई मुस्कान

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के तहत 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ की सहायता मिली। जयपुर जिले के 3.64 लाख किसानों को 72.80 करोड़, बूंदी के 1.62 लाख किसानों को 32.40 करोड़ रुपये मिले।

जयपुर

Arvind Rao

Aug 03, 2025

PM Kisan 20th Installment
PM Kisan 20th Installment (Patrika Photo)

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रविवार को देश भर के किसानों को बड़ी सौगात मिली। वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के बनोली सेवापुरी में आयोजित 'पीएम किसान उत्सव दिवस' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.7 करोड़ किसानों के खातों में 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जारी की।


जयपुर जिले के करीब 3.64 लाख किसानों को इस बार 72.80 करोड़ रुपये की सहायता राशि मिली। जिला परिषद सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद मंजू शर्मा ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को डबल इंजन सरकार का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।


बांसवाड़ा में हुआ कार्यक्रम


इसी क्रम में बांसवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।


जयपुर जिला प्रमुख ने क्या कहा


जयपुर जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने कहा कि पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की सोच का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि किसानों को मिली यह सहायता बीज, खाद, फसल बीमा जैसी कृषि आवश्यकताओं पर खर्च होगी और इससे गांवों में खुशहाली आएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश सरकार भी किसानों को सालाना 3,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता सीधे खातों में भेज रही है।


बूंदी के किसानों को मिली 20वीं किस्त


बूंदी जिले के 1.62 लाख किसानों को भी इस योजना की 20वीं किस्त के तहत आर्थिक लाभ मिला। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन वेबकास्टिंग के माध्यम से देखा। जिले में कुल 32.40 करोड़ रुपये की राशि DBT के माध्यम से किसानों के खातों में पहुंची।


इस अवसर पर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा और बूंदी कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध संचालक मुकेश मोहन गर्ग समेत अनेक अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। जिला सीईओ प्रतिभा वर्मा ने किसानों का आभार जताया।