3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Monsoon 2025: जुलाई महीने में जमकर भीगे राजस्थान के 29 जिले, अब IMD की नई चेतावनी जारी

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने में राजस्थान के 29 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश, एक जिले में सामान्य बारिश और तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।

rain alert
Play video
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून की रफ्तार भले ही धीमी पड़ चुकी हो, लेकिन अभी भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्मय बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों में तेज हवा का अलर्ट भी जारी किया है।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी, उत्तर-पूर्वी राज के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यहां हुई झमाझम बारिश

वहीं दूसरी तरफ जुलाई महीने में प्रदेश के तीन जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि विभाग अभी भी 33 जिलों के आधार पर ही मौसम की जानकारी साझा करता है। इसके अनुसार राजस्थान के 29 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश, एक जिले में सामान्य बारिश और तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। धौलपुर में सामान्य से सर्वाधिक 188 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। यहां जुलाई महीने में सामान्य बारिश का आंकड़ा 205.8 एमएम है, जबकि यहां 593.5 एमएम बारिश हो चुकी है।

यह वीडियो भी देखें

ये जिले तरसे

सवाईमाधोपुर में 176 प्रतिशत, टोंक में 156 प्रतिशत, अजमेर में 153, श्रीगंगानगर में 139, बारां में 133, पाली में 121 और नागौर में 120 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं उदयपुर में माइनस एक प्रतिशत, डूंगरपुर में माइनस 16 प्रतिशत और बांसवाड़ा में माइनस 9 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के अनुसार राज्य में जुलाई महीने के दौरान 285 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो कि लंबी अवधि के औसत से 77 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी राजस्थान में 72 प्रतिशत और पश्चिमी राजस्थान में 84 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।