जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) आने वाले कुछ माह में विकसित कॉलोनियों को नगर निगम को स्थानांतरित करने की तैयारी में है। अब तक 1200 से अधिक कॉलोनियों को चिन्हित किया जा चुका है, जबकि कुल संख्या 1500 से अधिक हो सकती है।
जोनवार स्थिति देखें तो जोन-1 की 93, जोन-2 की 270, जोन-3 की 15, जोन-4 की 164, जोन-5 की 31, और जोन-6 की 282 कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं।
पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में उत्तर प्रथम की 192 और द्वितीय की 216 कॉलोनियों को भी सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन इन इलाकों में अब भी विकास कार्य अधूरे हैं। कई जगह सड़कें नहीं बनीं और सीवर लाइन की सुविधा का भी इंतजार है, जिससे इन कॉलोनियों के पीआरएन प्रक्रिया में बाधा आ सकती है।
Updated on:
09 Jul 2025 05:02 pm
Published on:
09 Jul 2025 05:01 pm