
फाइल फोटो
Misa Prisoner Bill: जयपुर। राजस्थान में मीसा बंदियों की पेंशन कभी भी बंद नहीं होगी। प्रदेश की भजनलाल सरकार मीसा बंदियों के लिए कुछ ऐसा ही विधेयक लेकर आई है। लेकिन, इस खुशखबरी के लिए मीसा बंदियो को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। दरअसल, भजनलाल सरकार मीसा बंदियों की पेंशन को स्थाई करने के लिए सदन में विधेयक पेश तो कर चुकी, लेकिन कुछ कारणों से इस पर चर्चा नहीं पाई। इस विधेयक पर चर्चा अब कुछ बदलावों के बाद अगले सत्र में हो सकती है।
बता दें कि अभी राजस्थान में यह हो रहा था कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती, वैसे ही मीसा बंदियों की पेंशन को बंद कर दिया जाता था। भाजपा सरकार बनी तो पेंशन फिर से चालू हुई है। लेकिन, भजनलाल सरकार के नए विधेयक के पास हो जाने के बाद मीसा बंदियों की पेंशन कभी भी बंद नहीं होगी।
मीसा बंदियों को बीस हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन और पांच हजार रुपए मेडिकल भत्तों के रुप में दिया जा रहा है। इससे पहले एक अन्य बिल राजस्थान भू-जल प्राधिकरण विधेयक प्रवर समिति को सौंपा जा चुका है।
विधानसभा में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिसमें 5 और 6 अगस्त को सदन चलाने का निर्णय किया गया। पांच अगस्त को सदन में विधायक अपने अनुभव और नवाचार की जानकारी दे सकेंगे। छह अगस्त को प्रदेश की आपदा प्रबंधन की स्थिति पर चर्चा होगी।
Published on:
03 Aug 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

