Weather Update : राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान के 11 जिलों में कल 3 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग के 11 जिलों सहित कुछ भागों में रविवार से पुन: भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना हैं। 5 अगस्त को भी मौसम कुछ कुछ ऐसा ही रहना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। चूरू, सीकर, बाडमेर, जैसलमेर जिले व आस-पास के क्षेत्र में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 20-30 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में सक्रिय नए परिसंचरण तंत्र से शुक्रवार को जयपुर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम और मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। कुछ जगहों पर जलभराव से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। इसके साथ ही जयपुर में बीच-बीच में बूंदाबांदी का दौर शहरभर में जारी रहा।
जयपुर का मौसम आज सुबह से सुहावना बना हुआ है। बादल छाए हुए हैं। पर बारिश की संभावना कम नजर आ रही है। लोकल बदलाव की वजह से छिटपुट बारिश हो सकती है। जयपुर का तापमान आज सुबह 7 बजे 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Updated on:
02 Aug 2025 09:47 am
Published on:
02 Aug 2025 07:09 am