4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur Crime: सेबी को भी ठगों ने नहीं छोड़ा, वेबसाइट से दस्तावेज लेकर किया फ्रॉड,जब्त जमीन का 98.77 लाख में सौदा

बजाज नगर थाना इलाके में सरकार की ओर से जब्त जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी का अनुठा मामला सामने आया है। पुलिस ने बगरू में पीएसीएल और पीजीएफएल संस्था की केन्द्र सरकार की ओर से जब्त संपत्तियों को सेबी के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है

Fraud with fake documents: बजाज नगर थाना इलाके में सरकार की ओर से जब्त जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी का अनुठा मामला सामने आया है। पुलिस ने बगरू में पीएसीएल और पीजीएफएल संस्था की केन्द्र सरकार की ओर से जब्त संपत्तियों को सेबी के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेबी की वेबसाइट से इन जमीनों के दस्तावेज के प्रिंट लेने के बाद जमीन बेच रहे थे। भारत सरकार की ओर से इन जमीनों को बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज आर.एम लोढा की कमेटी गठित कर रखी है।

यों किया खेल

डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रमोद कुमार तातेड़ बिलाड़ा जोधपुर और श्रवण रणवा उर्फ सुरेश रामपुरा लोसल सीकर का रहने वाला है। एसीपी (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार ने पूछताछ में बताया कि सेबी की ऑनलाइन वेबसाइट पर विभिन्न राज्यों में पीएसीएल व पीजीएफएल संस्था की जब्त जमीनों की सूची उपलब्ध है। वहां से कागजों का प्रिंट निकाल दिल्ली से सेबी की फर्जी मुहर तैयार करवाई गई थी। बगरू में जमीन के कागज तहसील कार्यालय से निकलवा फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए।

जब्त जमीन का 98.47 लाख रुपए में सौदा

आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का जयपुर के अमित बंसल से 98 लाख 47 हजार 387 रुपए में सौदा तय करके परिवादी से 14 लाख 77 हजार 109 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट ले लिया। इस ड्राफ्ट को सिरसा केन्द्रीय सहकारी बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत करके संदीप नाम के व्यक्ति के खाते में क्लियर करवा लिया।

आरोपी से फर्जी सील-मुहर बरामद

थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि भूमाफिया प्रमोद कुमार जैन के कब्जे से सेबी के नाम की फर्जी सील मुहर व फर्जी कागज बरामद किए हैं। इस मामले में अन्य आरोपी संदीप, अमन, अमर सिंह की तलाश की जा रही है।