जयपुर। राजस्थान की मिट्टी से निकली तीन फीमेल आर्टिस्ट्स ने देश और दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। हाल ही घोषित हुए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार(वर्ष 2021) में शहर की सुरुचि शर्मा और ऋचा मीना की फिल्मों को अलग-अलग श्रेणी में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, चौमूं की रहने वाली सोनाक्षी रावत की फिल्म 'कादिरा दिव्यराजा' ने श्रीलंका में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नये रेकॉर्ड बनाए हैं। भाषा की सरहदों के परे जज्बात सिर्फ दिल की जुबां समझते हैं। राजस्थानी, गुजराती और श्रीलंका की मूल भाषा सिंहली में पिंकसिटी की इन तीन फीमेल आर्टिस्ट्स ने भाषा की त्रिवेणी के बीच अपने काम से शहर की अन्य फीमेल आर्टिस्ट्स को सपने पूरे करने के लिए भी नया आसमान दे दिया है। एक नजर इन तीनों की उपलब्धियों पर...
'मीन राग' के लिए सुरुचि ने जीता नेशनल अवॉर्ड
शहर की फिल्ममेकर सुरुचि शर्मा को उनकी डॉक्यूमेंट्री 'मीन राग' के लिए इस साल के नॉन फीचर फिल्म श्रेणी केे बेस्ट प्रोडक्शन साउंड रिकॉर्डिस्ट (लोकेशन/सिंक साउंड) का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। राजस्थान के मीना समुदाय की जीवित संगीत परंपराओं के संकलन के रूप में इस म्यूजिकल इस डॉक्यूमेंट्री को सुरुचि ने ही निर्देशित किया है। डॉक्यूमेंट्री मीना समुदाय के रसिया, सुड्डा, ढांचा, पद जैसे लोकसंगीत स्वरूपों और कलाकारों विशेषकर महिलाओं के लोकगीतों का दस्तावेज है। पत्रिका प्लस से बातचीत में सुरुचि ने बताया कि यह डॉक्यूमेंट्री उन्होंने सहपीडिया रिसर्च फैलोशिप-2019 के तहत मिले 40 हजार रुपए से बनाई है। सुरुचि ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस डॉक्यूमेंट्री के लिए साउंड रिकॉड्रिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।
फिल्म के लिए सुरुचि ने सवाई माधोपुर, टोंक और करौली सीमाक्षेत्र के मीना समुदाय के गांव की रियल लोकेशन पर जाकर फिल्म बनाई है। टीम के नाम पर उनके पति सिनेमैटोग्राफर के तौर पर अशोक मीना ही थे, इसलिए साउंड रिकॉर्डिंग का काम उन्हें खुद करना पड़ा। लेकिन इसी काम के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। सुरुचि का कहना है कि यह मीना समुदाय के लोकगीतों में बसी मिठास और संगीत का जादू ही है, जिसकी वजह से यह अवॉर्ड उनकी झोली में आ सका। डॉक्यूमेंट्री करीब 30 मिनट की है। सुरुचि राजस्थानी लोक कला और संगीत पर अब तक चार डॉक्यूमेंट्री बना चुकी हैं। मोमासर मेले पर 'उत्सव', 'ऑफ लव इन आर्टिस्ट्री', तीसरी 'एक तार' है जो लोक कलाकार जमनादेवी पर बेस्ड है और अभी रिलीज होना बाकी है।
मैसेज- 'सोचना सीख जाएंगे तो हम अपनी इच्छाशक्ति से हर मुश्किल काम को पूरा कर सकते हैं।' सुरुचि कहती हैं कि उनके पिता चाहते थे कि वह सरकारी नौकरी करें आइएएस बनें। हालांकि उनका मन फिल्म मेकिंग में लगा। सुरुचि ने बताया कि वह महारानी कॉलेज से बीएससी सेकंड ईयर करने के दौरान फेल हो गई थीं। बाद में उन्होंने नोएडा से मॉस कॉम में डिग्री पूरी की।
देवी वल्ली के रूप में छा गईं सोनाक्षी
चौमूं से ताल्लुक रखने वाली सोनाक्षी रावत की हाल ही श्रीलंका में वहां की मूल भाषा में बनी फिल्म 'कादिरा दिव्यराजा' रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के बाद कमाई के नए रेकॉर्ड बनाए हैं। फिल्म श्रीलंका में अब तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सबसे तेज हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। रेकॉर्ड की बात करें, तो श्रीलंका की अब तक क हाइएस्ट ग्रॉस मूवी ने 35 करोड़ रुपए कमाए हैं। मूल रूप से सिंहली भाषा में बनी यह फिल्म भगवान कार्तिकेय और देवी वल्ली पर बेस्ड है। सोनाक्षी ने फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले किया है। पूर्व मिस राजस्थान रह चुकीं सोनाक्षी ने पत्रिका प्लस से बातचीत में बताया कि मेकर्स इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में मुंबई आए थे। पूरी कास्ट फाइनल हो चुकी थी। 'यशोधरा' के लिए कास्टिंग करने वाले हीमेश ने मुझे कॉल कर इस फिल्म के ऑडिशन केलिए बुलाया था।
उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया और उन्होंने मुझे एक महीने के लिए श्रीलंका में शूटिंग करने के लिए बुला लिया। फिल्म में वॉरियर प्रिंसेज वल्ली के किरदार के लिए उन्होंने जंगल के माहौल में खुद को ढाला। भाषा पर काम किय और अपने किरदार के बारे में रिसर्च किया। देवी वल्ली भगवान कार्तिकेय की पत्नी और भगवान विष्णु की बेटी का अवतार हैं, जो जंगली जानवरों की भाषा समझ सकती हैं। सुनील आररत्ने ने इस फिल्म को निर्देशित किया है, जो श्रीलंकन फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं।
'छैलो शो' में बा की भूमिका निभाई ऋचा ने
जयपुर की एक्ट्रेस ऋचा मीना ने बीते साल 95वें ऑस्कर अवॉड्र्स समारोह में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में नॉमिनेट हुई गुजराती फिल्म 'छैलो शो' में बा का महत्वूपर्ण किरदार निभाया है। हाल ही इस फिल्म को 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार श्रेणी में बेस्ट गुजराती फिल्म का अवॉर्ड मिला है। 'डॉक्यूमेंट्री ड्रामा 'सीके्रट्स ऑफ ताजमहल', 'आर..राजकुमार', 'मर्दानी 2', 'डैडी' और 'रनिंग शादी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ऋचा ने अवॉर्ड मिलने की खुशी पत्रिका प्लस के साथ शेयर करते हुए ऋचा ने बताया, 'मुझे शुरू से ही थियेटर से प्यार था। छैलो शो के लिए मैंने अपने घर से ही दो बार ऑडिशन दिया था। उसके बाद मुझे गुजरात बुलाया गया। हम सुबह 3 बजे शूटिंग करते थे और टीम के हर आदमी ने बहुत मेहनत की।
मुझे शुरुआत में नहीं पता था कि फिल्म इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करेगी। जापान में यह 200 दिन लगी रही। हाल ही इटली में रिलीज हुई। ऑस्कर में 120 देशों से आई फिल्मों में से टॉप 15 फिल्मों में पहुंचना हमारे लिए फख्र की बात है। इससे पहले केवल 'लगान' टॉप 5 तक पहुंची थी। हमारे लि सबसे बड़ी खुशी इस बात की थी कि हम इस फिल्म के जरिये अपने देश, अपने दशहर और अपने कल्चर को रिप्रेजेंट कर रहे थे।' ऋचा जल्द ही अभिषेक बच्चन की 'केडी', साउथ की तमिल-तेलुगू में बन रही फिल्म 'मैणी' में लीड रोल कर रही हैं।
Published on:
27 Aug 2023 11:24 pm