4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर के मंदिरों में चोरी करने वाला व चोरी का सामान खरीदने वाला गिरफ्तार

रामगंज थाना पुलिस ने मंदिरों से छत्र, मुकुट और दानपेटी चुराने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है।

jaipur crime
Photo- Patrika

जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न मंदिरों से छत्र, मुकुट और दानपेटी चुराने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले को भी पकड़ा है।

डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा ने बताया कि मनोहरपुर निवासी संतोष शर्मा उर्फ रोहित उर्फ चांटा व पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी शेख अझीजुल को गिरफ्तार किया। मंदिरों में चोरी की वारदात बढऩे पर रामगंज थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी संतोष की पहचान की।

आरोपी को नशा करने की लत है और रोज पैदल गलियों में चक्कर लगाकर मंदिरों में पहुंच जाता और मौका पाकर चांदी के छत्र, दानपेट व अन्य सामान चुरा ले जाता। आरोपी को पकडऩे के बाद पूछताछ में उसने मनीरामजी की कोठी का रास्ता में रह रहे शेख अझीजुल को गिरफ्तार किया। आरोपी अझीजुल कम कीमत में मंदिर से चोरी किए सामान को खरीद लेता था।

आरोपी संतोष ने रामगंज में स्थित शनि देव मंदिर से चांदी के 10 छत्र व पैसे चुरा ले गया था। इसके अलावा धाबाईजी का खुर्रा स्थित संतोषी माता मंदिर से चांदी का एक छत्र, नाहरगढ़ रोड स्थित हनुमान मंदिर से दानपेटी, घाटगेट स्थित गणेश मंदिर से दानपेटी सहित ब्रह्मपुरी स्थित दो मंदिरों में चोरी करना कबूला है। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है।