5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर हैरिटेज में हूपर्स को चेतावनी, 7 दिन में लगाएं हेल्पर, स्वच्छता गीत की जगह दूसरा गाना बजा तो नप जाएंगे

हैरिटेज निगम जयपुर में हूपर्स को व्यवस्थित किया जाएगा। हर हूपर पर हेल्पर होंगे जो घर-घर से कचरा उठाकर डालेंगे। हूपर समय पर पहुंचे, तय ड्रेस हो और स्वच्छता गीत बजे इस पर सख्ती होगी। देरी, ओवरलोड या नियम उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।

जयपुर

Arvind Rao

Aug 03, 2025

Jaipur Heritage hoopers Warning
Jaipur Heritage hoopers Warning (Patrika Photo)

जयपुर: हैरिटेज निगम में संचालित हूपर्स को व्यवस्थित किया जाएगा और इन पर हेल्पर लगाए जाएंगे। साथ ही ये हेल्पर घर से कचरा उठाएंगे और हूपर में डालने का काम करेंगे। शनिवार को स्मार्ट सिटी मुख्यालय में आयुक्त निधि पटेल ने कचरा संग्रहण करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।


उन्होंने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों से हेल्पर को निर्धारित ड्रेस में रखने के निर्देश दिए। साथ ही हूपर तय समय के आस-पास ही पहुंचे, इस पर भी ध्यान दिया जाए। हूपर की निगरानी के लिए जोन उपायुक्त व निगम के अन्य अधिकारी सुबह दो से ढाई घंटे फील्ड में रहेंगे।


ये हुआ तो भी कार्रवाई


-हूपर को ओवरलोड करके कॉलोनियों में घूमने पर
-हेल्पर ने हूपर में से कचरा बीनने का प्रयास करने पर
-स्वच्छता गीत की जगह कोई दूसरा गाना बजा तो


निगरानी पर फोकस


हूपर रूट की नियमित रूप से कमांड सेंटर से सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जा रही है। शनिवार को 243 हूपर में से नौ हूपर देरी से चल रहे थे। जबकि, एक जुलाई को 50 से अधिक हूपर देरी से संचालित हो रहे थे। कमांड सेंटर के जरिये हूपर की निगरानी की जा रही है। रिपोर्ट पर गौर करें तो हूपर का 88 फीसदी कवरेज हो रहा है।