5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IPL 2025: आईपीएल से पयर्टन कारोबार में आई उछाल, जयपुर में 200 तो मुंबई में 300 करोड़ की आय, इन शहरों में भी हुई चांदी

जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, और धर्मशाला जैसे शहरों में होटल, रेस्तरां, और स्थानीय कारोबार में 20-30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Patrika Photo
Patrika Photo

आईपीएल 2025 ने 22 मार्च से 3 जून तक 13 शहरों में 74 मैचों के साथ क्रिकेट को उत्सव में बदल दिया, जिसने पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को अभूतपूर्व रफ्तार दी। जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, और धर्मशाला जैसे शहरों में होटल, रेस्तरां, और स्थानीय कारोबार में 20-30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ईज माई ट्रिप और स्काईस्कैमर की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट और ट्रेन बुकिंग में 60-65 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि होटल ऑक्यूपेंसी 80-90 प्रतिशत तक पहुंची। पूरे सीजन में 1.2 लाख अस्थायी और स्थायी रोजगार सृजित हुए, जिसने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी। आईपीएल 2025 ने जयपुर सहित सभी मेजबान शहरों को आर्थिक और पर्यटन केंद्र बनाया। सरकार और निजी क्षेत्र को इस उत्साह को बनाए रखने के लिए बुनियादी ढांचे और डिजिटल बुकिंग में निवेश बढ़ाना चाहिए।

जयपुर में कारोबारी रौनक..

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के 7 मैचों (5 सवाई मानसिंह स्टेडियम, 2 गुवाहाटी) ने 200 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जो 2024 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। वैशाली नगर, सी-स्कीम, और टोंक रोड के प्रीमियम होटलों में ऑक्यूपेंसी 85 प्रतिशत रही, और कमरों की दर 8,000 रुपए तक पहुंची। बापू और जौहरी बाजार में हस्तशिल्प और मसाला बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी। टैक्सी और कैब सेवाओं की मांग 35 प्रतिशत बढ़ी, जिससे स्थानीय ड्राइवरों की आय में 15 प्रतिशत वृद्धि हुई। जयपुर में पर्यटकों की संख्या 12.5 लाख (2024) से बढक़र 14 लाख हो गई।

कैसे बढ़ी होटल और रेस्टोरेंट्स की कमाई-

केस 1 : वैशाली नगर में होटल चलाने वाले 30 वर्षीय रवि शर्मा ने बताया कि उनके होटल में आईपीएल के दौरान 90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। उन्होंने क्रिकेट-थीम पर खास पैकेज भी शुरू किए, जिससे उनकी कमाई में 25 लाख रुपए का इजाफा हुआ।

केस 2 : राजस्थानी रेस्टोरेंट चलाने वाली ममता अग्रवाल ने आईपीएल फैंस के लिए 'स्पेशल क्रिकेट थाली' पेश की। इसका जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और उनके रेस्टोरेंट ने 15 लाख रुपए का कारोबार किया। यह पिछले साल की तुलना में करीब 40 प्रतिशत ज्यादा है।

अन्य शहरों में रिकॉर्ड कमाई..

मुंबई में 10 मैचों ने 90 प्रतिशत होटल ऑक्यूपेंसी और 300 करोड़ रुपए की पर्यटन आय दर्ज की, जो सभी शहरों में सर्वाधिक रही। अहमदाबाद में प्लेऑफ और फाइनल (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) ने 90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी और 30 प्रतिशत कारोबारी वृद्धि लाई। बेंगलुरु ने 9 मैचों से 250 करोड़ की आय अर्जित की, जबकि चेन्नई में 7 मैचों ने 85 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी और 22 प्रतिशत कारोबारी वृद्धि दर्ज की। कोलकाता, दिल्ली, और हैदराबाद में 80-85 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी और 18-20 प्रतिशत कारोबारी वृद्धि देखी गई। लखनऊ (6 मैच) और धर्मशाला जैसे छोटे शहरों में 70-75 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी और 10-15 प्रतिशत कारोबारी वृद्धि हुई। मयूरभंज और मोहाली में पर्यटकों की आवक से स्थानीय बाजारों में 8-12 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।