Sudhish Sharma: सुधीश शर्मा की टीम में आज 250 सदस्य हैं, जो तय सार्वजनिक स्थान पर रविवार सुबह 7 बजे पहुंच कर दो घंटे सफाई करते हैं। कचरे को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
बता दें कि यह सिलसिला 9 साल से अनवरत चल रहा है। अभी तक 430 रविवार को सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान कर चुके हैं। मुहिम में 1200 ऐसे लोग भी श्रमदान कर चुके हैं, जो स्थायी सदस्य नहीं हैं, लेकिन स्वेच्छा से किसी रविवार को आकर शामिल हो जाते हैं। इसमें जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, मंत्री, विधायक, डीआरएम, बैंकर्स, चिकित्सक, इंजीनियर, पत्रकार सहित सभी तरह के प्रोफेशनल्स शामिल हैं।
टीम में करीब पचास प्रतिशत महिलाएं हैं। इनमें चिकित्सक और अन्य अधिकारी या निजी क्षेत्र में जॉब करने वाली महिलाएं ज्यादा हैं। विद्यार्थी वर्ग भी श्रमदान के लिए जुड़ा है। शुरुआत में डेढ़ साल कोई ड्रेस कोड नहीं था।
अब सभी सदस्यों के लिए ऑवर फॉर नेशन लिखी जैकेट तैयार कराई गई। टीम पीबीएम अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सरकारी कार्यालय, पार्क सहित कई ऐसी जगह हैं, जहां कई रविवार को यह टीम श्रमदान कर चुकी हैं।
साल 2016 में सुधीश शर्मा ने चार साथियों के साथ रविवार को सार्वजनिक स्थल पर कचरा साफ करने की शुरुआत की। आज टीम ऑवर फॉर नेशन नाम से सामाजिक मुहिम बन चुकी है।
-1200 से ज्यादा लोग टीम में हैं। डेढ़ सौ से ज्यादा स्थानों पर कई बार श्रमदान किया।
-टीम से जुड़ने वाले से पैसा नहीं लेते। रविवार को दो घंटे का समय मांगते हैं।
Published on:
03 Aug 2025 10:25 am