4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IMD Alert 4 August: मौसम का अलर्ट जारी, अगले 3 घंटे में इन 4 जिलों में आएगी बारिश

Rajasthan Rain Update: मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने चार अगस्त को दोपहर बारह बजे बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों को यलो अलर्ट में रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी हिस्से में आज बारिश की संभावना है।

जयपुर

Rajesh Dixit

Aug 04, 2025

IMD Warning, CG Weather Update

Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मानसून कमजोर है। तेज बारिश की चेतावनी कहीं पर भी नहीं है। लेकिन चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने चार अगस्त को दोपहर बारह बजे बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों को यलो अलर्ट में रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी हिस्से में आज बारिश की संभावना है। इनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर व दौसा में अगले तीन घंटे में बारिश आ सकती है। इन जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने व तेज हवा चलने की भी आशंका है।


अब किसी भी पल बंद हो सकते हैं बीसलपुर बांध के गेट

Bisalpur Dem: जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मानसून ने ब्रेक लिया है। इस कारण कहीं भी तेज बारिश नजर नहीं आ रही है। इसका असर बीसलपुर बांध पर भी आने लगा है। लगातार गेट बंद किए जा रहे हैं। वहीं गेटों की हाइट भी घटाई जा रही है। बारिश कुछ दिनों और नहीं आई तो बीसलपुर बांध के गेट अब किसी भी समय बंद किए जा सकते हैं।

इस समय मात्र 0.25 मीटर पर खुले हैं गेट

बीसलपुर बांध के गेट पहली बार जुलाई में खुले हैं। यह भी एक इतिहास बना है। 24 जुलाई को बांध के गेट खोले गए। इसके बाद छह गेट तक खोले और इनकी हाइट दो से तीन मीटर तक की गई थी। लेकिन अब पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे बांध के गेट बंद होते गए और हाइट भी घट गई।
4 अगस्त की बात की जाए तो बीसलपुर बांध के केवल दो गेट खुले हैं। इनकी हाइट 0.25 मीटर है। इनमें तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

तीन जिलों को होता है पेयजल सप्लाई

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस बांध से जयपुर, टोंक व अजमेर जिलों को पेयजल सप्लाई होता है। बांध के लबालब होने से इन तीनों जिलों की पेयजल का संकट इस साल के लिए तो समाप्त हो गया है।